शनिवार, 8 जून 2019

लोकतंत्र का मुर्दाघर

ना टीवी ना अखबार चलेगा
लोकतंत्र के मुर्दाघर में
अब केवल जय-जयगान चलेगा

लाठी-डंडा, पुलिस-सिपाही
हर ज़ुबान पर हिटलरशाही
गली-गली बंदूकें लेकर
हिटलर का चौकीदार चलेगा
लोकतंत्र के मुर्दाघर में
अब केवल जय-जयगान चलेगा

संविधान एक थोथी पोथी
कोर्ट-कचहरी सब बपौती
कानूनों की कान उमेठे
तानाशाह बीच बाजार चलेगा
लोकतंत्र के मुर्दाघर में
अब केवल जय-जयगान चलेगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मिसरा

 झूठों के सारे झूठ भी नहले निकल गए साहब हमारे दहलों के दहले निकल गए  फर्जी जो निकली डिग्री तो है शर्म की क्या बात  वादे भी तो सारे उनके जुमल...