शनिवार, 25 जुलाई 2020

दिल-ए-बीमार

दिल-ए-बीमार कभी दवाख़ानों में नहीं जाते
जख्मी दिल लेके शफाखानों में नहीं जाते
जाने को तो वो हर जगह चले जाएं मगर
मरहम मिल जाए उन ठिकानों पर नहीं जाते

उसने देखा नहीं इश्क में ये मंजर होना
सूनी आंखों में लहू का समंदर होना
मेरी बरबादी का वो जश्न चाहे खूब करें-2
हमें आता है लुट कर भी कलंदर होना

मेरे आंसू मेरी पलकों पे ठहर जाते हैं
हम वो शय हैं जो गिर कर भी संभल जाते हैं
बड़े नादान हैं मेरे ग़म पे मुस्कुराने वाले-2
हम वो शय हैं जो हर दर्द आजमाते हैं

अंतहीन इंतजार हो तुम

हर बार टूटना, हर बार बिखरना
फिर लहरों में मिलते जाना
फिर टकराना, फिर मिट जाना
तटों का कंठहार हो तुम
कोई कहानी नहीं जो खत्म जाओगे
मेरे लिए अंतहीन इंतजार हो तुम

जैसे देखा है न पपीहे को
बारिश की पहली बूंद का इंतजार करते हुए
कांटा-कांटा, पत्ती-पत्ती कलियों का सफर
फूलों का वही निखार हो तुम
कोई कहानी नहीं जो खत्म जाओगे
मेरे लिए अंतहीन इंतजार हो तुम

जैसे सदियों तक जमा होता है
पहाड़ के गर्भ में बारिश का पानी
फिर रिसता है, बहता है, तोड़ता है, फोड़ता है,
लड़ता है चट्टानों से बड़ी जंग
फिर फूटती है कहीं नदी की एक धार
कल-कल उफनाती, इतराती वही नदी,वही मझधार हो तुम
कोई कहानी नहीं जो खत्म जाओगे
मेरे लिए अंतहीन इंतजार हो तुम

देखी है तुमने भी फूटते कोपलों की मुस्कान
सुना है मैंने भी चिड़ियों का मधुर तान
शाम को उम्मीदों को समेटे डूबता है जो सूरज
सबेरे वही सूरज उम्मीदों को बिखरेता है क्षितिज के पार
डूबना-उगना, क्षितिज पर उम्मीदों का पसर जाना
उम्मीदों के क्षितिज का विस्तार हो तुम
कोई कहानी नहीं जो खत्म जाओगे
मेरे लिए अंतहीन इंतजार हो तुम
मेरे लिए अंतहीन इंतजार हो तुम

तन्हा

 वो जो किसी दिन तुम्हें चुभा होगा  देखना  गौर से  वो टूटा  होगा बिखर जाने का लिए मलाल वो भरी महफ़िल में भी तन्हा होगा।