मंगलवार, 25 जून 2019

मिसरा

वक्त नहीं लगता है भरोसा खोने में
जीवन बीत जाता है मोतबर होने में
जिन्हें फिक्र नहीं एहसास के समंदर की
वो क्या जानें, कितना लहू बहता है रोने में  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मिसरा

 झूठों के सारे झूठ भी नहले निकल गए साहब हमारे दहलों के दहले निकल गए  फर्जी जो निकली डिग्री तो है शर्म की क्या बात  वादे भी तो सारे उनके जुमल...