शुक्रवार, 28 जून 2019

हम तो हारे

आंख झपकी नहीं, रात सोई नहीं
मुझसे मत जागने का सबब पूछिए
वो जो सोए शब भर बड़े चैन से
हम क्यों रोए ये हमसे मत पूछिए
आंख....


हम तो हारे, मोहब्बत की कब्र बन गए
ज़ख़्म उनका भी जल्दी भरेगा नहीं
हम तो उतनी मोहब्बत कहीं सींच दें
उनको मुझ सा मोहब्बत कोई करेगा नहीं
हम तो ....


कल को मेहंदी रचेगी जब हाथ में
रस्म हल्दी की जब भी की जाएगी

जोड़ा शादी का होगा जब सामने

मेरी तस्वीर आंखों में जी जाएगी
मेरे आंसू बनेंगे सैलाब जब
कौन डूबेगा हमसे ये मत पूछिए

कल....

आंख झपकी नहीं, रात सोई नहीं
मुझसे मत जागने का सबब पूछिए
वो जो सोए शब भर बड़े चैन से
हम क्यों रोए ये हमसे मत पूछिए

आंख....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

तन्हा

 वो जो किसी दिन तुम्हें चुभा होगा  देखना  गौर से  वो टूटा  होगा बिखर जाने का लिए मलाल वो भरी महफ़िल में भी तन्हा होगा।