सुनो हीरामन
सच पूछो तो
गिरमिटिया एक विथा कथा है
दी हुई दुनिया
दिया हुआ जीवन
हंसी के पीछे
छुपी व्यथा है
प्रेम-व्रेम का वहम ना पालो
भूख बड़ी है रोटी ढालो
अपनों से दूरी मजबूरी
प्रवासी एक सतत प्रथा है
वो जो किसी दिन तुम्हें चुभा होगा देखना गौर से वो टूटा होगा बिखर जाने का लिए मलाल वो भरी महफ़िल में भी तन्हा होगा।
कैसे बया करे अपने ही लब्जो से अपनो के बारे में जिन्होंने इतने ताने मारे रोटी के लिए खुद बेबस होके जाना पड़ा रोटी को कमाने
जवाब देंहटाएं