सोमवार, 18 फ़रवरी 2019

तुम्हारा यूं चले जाना


अच्छा नहीं लगता है
तुम्हारा यूं चले जाना
छुड़ाकर हाथ हाथों से
तुम्हारा यूं चले जाना

कि तुम्हारा साथ जबतक है
गुलशन आबाद रहता है
तितलियां खूब इठलातीं
चमन का नाज रहता है

तुम्हारी एक बिछुड़न
फूलों को नासूर लगती हैं
फिर कोई न देख पाता है
कलियों का खुल के मुस्काना
अच्छा नहीं लगता है
तुम्हारा यूं चले जाना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मिसरा

 झूठों के सारे झूठ भी नहले निकल गए साहब हमारे दहलों के दहले निकल गए  फर्जी जो निकली डिग्री तो है शर्म की क्या बात  वादे भी तो सारे उनके जुमल...