शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019

मेघा

पपीहे की प्यास की आस है मेघा
धरा के सूखते कंठ की विश्वास है मेघा
इन्हीं काली घटाओं में कहीं घुल जाता मैं भी
आह, बिछुड़न की सबसे बड़ी संत्रास है मेघा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मिसरा

 झूठों के सारे झूठ भी नहले निकल गए साहब हमारे दहलों के दहले निकल गए  फर्जी जो निकली डिग्री तो है शर्म की क्या बात  वादे भी तो सारे उनके जुमल...