तुमने दोस्ती निभाने का वादा किया था, जो टूट गया, जाने दो
कोई अक़बा का वादा नहीं था जो टूट गया, जाने दो
वो बात जो अब बहुत पुरानी हो चुकी है
है मुझे याद, तुम्हें भी है याद, अब जाने दो
तेरी ज़ुबां पर फिर वही तराने आने लगे हैं
लो एक बार फिर मैं डूब गया, जाने दो।
कोई अक़बा का वादा नहीं था जो टूट गया, जाने दो
वो बात जो अब बहुत पुरानी हो चुकी है
है मुझे याद, तुम्हें भी है याद, अब जाने दो
तेरी ज़ुबां पर फिर वही तराने आने लगे हैं
लो एक बार फिर मैं डूब गया, जाने दो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें