भारत के वीर सपूतों की...
मैं अमर कहानी कहता हूं...
वो बात पुरानी कहता हूं...
-------------------------------------------
लाशों पर लाशें पटती थीं...
खून की नदियां बहती थीं...
फिर भी दीवानों की टोली...
वन्दे मातरम कहती थी...
हर मन में बस एक जज्बा था...
सर कट जाए तो कट जाए...
पर भारत माता का अपनी...
सम्मान नहीं जाने पाए...
इस आजादी को लाने में..
इस झण्डे को फहराने में...
कुर्बान जवानी कहता हूं...
भारत के वीर सपूतों की...
मैं अमर कहानी कहता हूं...
सन 1947 की...
वो बात पुरानी कहता हूं...
---------------------------------------------------
न धर्म कोई न जात कोई...
सब एक ही हिन्दुस्तानी थे...
गोरों के खट्टे दांत किए...
ऐसे तेवर तूफानी थे,...
शहर-शहर भारत के पूत
फांसी का फंदा झूल गए...
भारत की माटी चूम-चूम
सौ कष्टों को भूल गए
मैं उनकी वीर शहादत की...
उस वतन परस्त मोहब्बत की...
जाबांज जवानी कहता हूं...
भारत के वीर सपूतों की...
मैं अमर कहानी कहता हूं...
सन 1947 की...
वो बात पुरानी कहता हूं...
---------------------------------------------------
मंदिर मस्जिद में भेद न हो...
गिरजा घर में गुरुद्वारा हो...
भगवान करे इस आंगन का...
भगवान करे इस आंगन का...
अब न फिर बंटवारा हो...
गीता के छंदों सा निर्मल...
बाइबिल और कुरान पढ़े...
संस्कृति जहां पर करुणा हो...
एक ऐसा हिन्दुस्तान बने...
सबके अपने-अपने मत हैं...
जो नहीं जरुरी सहमत हों...
मैं मन की बात कहता है..
मैं सबकी बात कहता हूं....
भारत के वीर सपूतों की...
मैं अमर कहानी कहता हूं...
सन 1947 की...
वो बात पुरानी कहता हूं...
----------------------------------------------------
अब बहुत उठ चुकीं बंदूकें...
अब वार नहीं करने देंगे...
भाई-भाई के बीच छिपा...
अब प्यार नहीं मरने देंगे...
अब सरहद की सीमाओं पर...
मानवता का पाठ पढ़ाएंगे..
अब खून नहीं हम पानी से...
फूलों का बाग लगाएंगे...
मैं रंग प्रेम का भर दूंगा...
फिर धरती मां का कर दूंगा...
मैं आंचल धानी कहता हूं...
भारत के वीर सपूतों की...
मैं अमर कहानी कहता हूं...
सन 1947 की...
वो बात पुरानी कहता हूं...
-------------------------------------------------
फिर यही तिरंगा विश्व शांति का,...
दूत बना फहराएगा...
जब तक ये धरा सुशोभित है
झण्डा यूं ही लहराएगा...
आजादी के दीवानों की बातें...
जब-जब की जाएंगी
कर याद शहादत वीरों की...
हर आंखें नम हो जाएंगी...
हर बरस लगे उन मेलों की...
तीर-ओ-तलवार के खेलों की...
अंतिम निशानी कहता हूं...
भारत के वीर सपूतों की...
मैं अमर कहानी कहता हूं...
सन 1947 की...
वो बात पुरानी कहता हूं...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें